Category Archives: Sports

ओबेदुल्ला गोल्ड कप हॉकी टुर्नामेंट : लोकल राउंड 17 मार्च से

टीमों की  एंट्री अनिवार्य रूप से दिनांक 15 मार्च 2010 तक
प्रसिद्ध ओबेदुल्ला गोल्ड कप हॉकी टुर्नामेंट में भाग लेने के लिए भोपाल की हॉकी टीमों का लोकल राउंड 17 मार्च 2010 से आरंभ होगा। इस प्रतियोगिता में भोपाल के सभी क्लब, शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों की टीम भाग ले सकती है। पढना जारी रखे

मप्र के 52 हजार गांवों में खेल मैदान बनना शुरू

  गांव में ही मिलेगी  खेल अधोसंरचना एवं प्रशिक्षक
राज्य शासन ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिये संकल्पित है। पांच हजार आबादी वाले गांवों में खेल मैदान बनाये जा रहे हैं। शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल मैदानों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अब तक पांच हजार से 14 हजार तक आबादी वाले गांवों में कुल 381 खेल मैदानों का निर्माण किया जा चुका है। इनमें से सर्वाधिक 36 खेल मैदानों का निर्माण मुरैना जिले में किया गया है। इन गांवों के खिलाड़ियों को उनके गांव में ही खेल अधोसंरचना एवं प्रशिक्षक उपलब्ध कराये गये हैं। साथ ही निर्मित खेल मैदानों पर संविदा ग्रामीण खेल प्रशिक्षकों की व्यवस्था भी की गई है।

उल्लेखनीय है कि गांव में खेल मैदान की योजना के तहत गांवों के चयन का मापदण्ड, गांव की आबादी, गांव में खेल मैदान निर्माण के लिये भूमि की उपलब्धता तथा गांव में खेल का प्रचलन आदि को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है। करीब 1/4 एकड़ भूमि पर 25 हजार रुपये प्रति मैदान के मान से ग्रामीण खेल मैदानों का निर्माण हुआ है। गांव के खिलाड़ियों को उनके गांव में ही खेल अधोसंरचना एवं प्रशिक्षक भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। खेल मैदानों के निर्माण एवं प्रशिक्षकों की व्यवस्था से प्रदेश की पदक तालिका में वृद्धि होने के साथ ही मैदान निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा पांच हजार से अधिक आबादी वाले 381 गांवों को चिन्हित किया जाकर खेल मैदानों का निर्माण किया गया है। इनमें से इंदौर जिले में 34, धार में 28, सागर में 22, ग्वालियर में 20, शाजापुर में 19, होशंगाबाद, बड़वानी, सतना तथा भिण्ड में 18-18, देवास, खरगौन तथा छिन्दवाड़ा में 17-17, सीहोर, छतरपुर तथा शहडोल में 16-16, नीमच तथा दमोह 15-15, बैतूल, उज्जैन तथा रीवा 14-14, जबलपुर तथा बालाघाट में 12-12, शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, टीकमगढ़, सिवनी तथा बुरहानपुर में 10-10, नरसिंहपुर में 9, खण्डवा, श्योपुर तथा मंदसौर में 8-8, पन्ना, कटनी तथा रतलाम में 7-7, गुना, मण्डला, उमरिया, राजगढ़ तथा सीधी में 6-6, दतिया में 5, झाबुआ, अनूपपुर तथा हरदा में 4-4, भोपाल तथा डिण्डोरी में 2-2 तथा अशोकनगर जिले में एक खेल मैदान बनाये जा रहे हैं।

खिलाड़ियों के लिये कम न होंगे संसाधन – श्री चौहान

साई केन्द्र भोपाल में हुआ प्रदर्शन हॉकी मैच
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज भारतीय खेल प्राधिकरण के भोपाल के निकट बिसनखेड़ी स्थित मध्य क्षेत्र केन्द्र पहुंचकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हॉकी सहित जूडो, जल क्रीड़ा, बॉक्सिंग और कैनोईंग एवं क्याकिंग के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश में संसाधनों की कमी महसूस नहीं होने दी जायेगी। खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान दें
और व्यवस्थाओं से संबंधित चिंता सरकार के लिये छोड़ दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य पुरूष हॉकी अकादमी के खिलाड़ियों और महिला हॉकी खिलाड़ियों के मध्य हुए प्रदर्शन मैच देखा। ये महिला खिलाड़ी आगामी अक्टूबर में होने वाले कामनवेल्थ खेलों के लिये प्रशिक्षण लेने साई, भोपाल में आई हुई हैं। मैच में महिला हॉकी दल 1-0 से विजयी रहा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय खेल हॉकी की पुरानी गरिमा और गौरव लौटाने के लिये वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं। भारतीय महिला हॉकी टीम को भविष्य में भी राज्य सरकार आवश्यक सहयोग करेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अर्जेन्टाइना विश्व कप हॉकी में महिला हॉकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। श्री चौहान ने भारतीय खेल प्राधिकरण के भोपाल केन्द्र में प्रशिक्षण ले रहे अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी चीन में होने वाले एशियाई खेलों एवं अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने के लिये शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन स्तर भी श्रेष्ठ होता जा रहा है। राज्य के खेल बजट में कई गुना वृद्धि की गई है। कार्यक्रम का संचालन श्री दामोदर आर्य ने किया। प्राधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक श्री आर.के. नायडू ने आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, खेल संचालक श्री संजय चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुराग जैन एवं अनेक पूर्व खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक इस मौके पर उपस्थित थे।

खेल प्रतिभाओं का सम्मान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्राधिकरण परिसर में जल क्रीड़ा की अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक ब्रिनाने रिट गेब्रिलिया, जूडो कोच श्री रेनान लेव्या, श्री जोजेफ बरीना एवं सुश्री मारलेने नाइकर सहित द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित तीन प्रशिक्षकों श्री अनूप कुमार (बॉक्सिंग), श्री यू.आर. अभ्यन (क्याकिंग) एवं श्री एम.पी. कौशिक (हॉकी) का सम्मान किया। श्री चौहान ने इसके साथ ही अर्जुन अवार्डी महिला हॉकी खिलाड़ी सुश्री ममता खरब, विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता सुश्री एन. ऊषा, अर्जुन अवार्डी बाक्सर सुश्री सरिता देवी, चार बार विश्व चैम्पियन रहीं राजीव गांधी खेल रत्न अवार्डी-2009 सुश्री एम.सी. मेरीकोम, सुश्री जेनी आर.एल., एशियन चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता एथलीट श्री जेम्स, श्री अमरजीत सिंह और श्री गुरदीप सिंह का भी सम्मान किया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदर्शन मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

प्रदेश के दो तैराक अंतर्राष्ट्रीय “सेल द गल्फ’’ रेगेटा में चयनित

16 से 20 फरवरी, 2010 तक आयोजित
दोहा के कतर में 16 से 20 फरवरी, 2010 तक आयोजित हो रही 18वीं कतर इन्टरनेशनल रेगेटा 2010 “सेल द गल्फ’’ अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 12 सदस्यीय भारतीय टीम में राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी सेलिंग के शिखर गर्ग एवं नेशनल सेलिंग स्कूल, भोपाल की एकता यादव का चयन किया गया है।
“सेल द गल्फ’’ में अकादमी के शिखर गर्ग एवं कु. एकता यादव आप्टीमिस्ट विधा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में याटिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया, नई दिल्ली द्वारा आगामी माहों में आयोजित होने वाली सेलिंग की एशियन चैम्पियनशिप, सेनवई एवं एशियन गेम्स 2010 की तैयारियों के लिए “नेशनल स्क्वाड  2010’’ का गठन किया गया है। इसके तहत खिलाड़ियों का आप्टिमिस्ट विधा में सिलेक्शन ट्रायल चैन्नई में आयोजित किया गया था, जिसमें अकादमी के डे-बोडिंग खिलाड़ी शिखर गर्ग एवं नेशनल सेलिंग स्कूल, भोपाल की एकता यादव का चयन “नेशनल स्क्वाड  2010’’ में हुआ था।

“नेशनल स्क्वाड  2010’’ में आप्टिमिस्ट विधा में देशभर से 10 बालक एवं 5 बालिकाओं का चयन किया गया था। इसमें YAI एवं भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा है जिसमें चयनित खिलाड़ियों को वर्षभर रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करना, विदेश में जाकर प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता में भाग लेना भी सम्मिलित है।

इसी तारतम्य में “सेल द गल्फ’’ दोहा कतर हेतु भारतीय सेलिंग टीम में देश के चयनित 7 बालक एवं 5 बालिकाओं का चयन किया गया है। भारतीय टीम मुम्बई से दोहा के लिये 15 फरवरी, 2010 को रवाना होगी एवं 21 फरवरी, 2010 को स्वदेश पहुंचेगी।

अकादमी एवं नेशनल सेलिंग स्कूल, भोपाल के खिलाड़ियों का चयन अंतर्राष्ट्रीय रेगेटा में होने पर संचालक खेल, श्री संजय चौधरी, संयुक्त संचालक खेल, डॉ. विनोद प्रधान, कर्नल मिलिंद प्रभु (रिटायर्ड) सलाहकार, वाटर स्पोर्ट्स एवं श्री पी. मधु, सेलिंग प्रशिक्षक ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं।

स्वर्ण पदक विजेता कु. उज्वला को एक लाख का नगद पुरस्कार

11वें दक्षिण एशियाई (सेफ गेम्स)
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वर्ण पदक विजेता भारतीय कबड्डी टीम की सदस्य कु. उज्वला काठमोरे को एक लाख रूपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।उल्लेखनीय है कि ढाका (बांगलादेश) में आयोजित हो रही 11वें दक्षिण एशियाई (सेफ गेम्स) में भारतीय कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया है।

इंदौर की कु. उज्वला काठमोरे वर्तमान में खेल और युवा कल्याण में संविदा जिला कबड्डी खेल प्रशिक्षक के रूप में इंदौर में पदस्थ है।